‘पठान’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये की कमाई की

‘पठान’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये की कमाई की

‘पठान’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये की कमाई की
Modified Date: February 11, 2023 / 07:00 pm IST
Published Date: February 11, 2023 7:00 pm IST

मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘ पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है और फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 901 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को भारत में 5.90 करोड़ रुपये की कमाई की।

स्टूडियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “फिल्म ने दुनियाभर में (भारत – 558.40 करोड़ रुपये, विदेशों में – 342.60 करोड़ रुपये) 901 करोड़ रुपये की कमाई की।”

 ⁠

वाईआरएफ ने कहा कि ‘पठान’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में