विपक्ष के अदालत जाने पर भी जनादेश ही सर्वोपरि रहेगा : फडणवीस ने निकाय चुनाव में निविर्रोध जीत पर कहा
विपक्ष के अदालत जाने पर भी जनादेश ही सर्वोपरि रहेगा : फडणवीस ने निकाय चुनाव में निविर्रोध जीत पर कहा
चंद्रपुर (महाराष्ट्र), चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि भले ही विपक्षी दल निकाय चुनावों में ‘महायुति’ उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत को चुनौती देने के लिए अदालत का रुख करें, तब भी जनादेश सर्वोपरि होगा।
राज्य भर में 15 जनवरी को होने वाले निकाय चुनावों में भाजपा और उसके ‘महायुति’ सहयोगियों ने 68 सीट निर्विरोध जीत ली हैं, जबकि विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने उम्मीदवारों को चुनाव से हटने को मजबूर करने के लिए धमकियों और पैसे का इस्तेमाल किया।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शनिवार को कहा कि वह ‘महायुति’ उम्मीदवारों के निर्विरोध चुनाव को अदालत में चुनौती देगी।
चंद्रपुर में एक रोड शो के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘वे बेशक अदालत जा सकते हैं, लेकिन जनता की अदालत ने हमें चुना है। भले ही वे (विपक्षी दल) अदालत में जाएं, जनादेश अदालत में मान्य होगा।’’
उन्होंने कहा कि कई निर्दलीय और मुस्लिम उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे (विपक्षी दल) उनके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? क्योंकि वे अपनी हार स्पष्ट रूप से देख सकते हैं और अब बहाने ढूंढ़ रहे हैं।’’
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



