परिजनों के विलाप और गमगीन माहौल के बीच पिंकी माली का अंतिम संस्कार
परिजनों के विलाप और गमगीन माहौल के बीच पिंकी माली का अंतिम संस्कार
(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाली विमान परिचारिका पिंकी माली का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस दुर्घटना में पिंकी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी।
पिंकी माली के पार्थिव शरीर को जब चिता पर रखा गया तो वहां मौजूद परिवार के सदस्य खुद को रोक नहीं पाए और उनके विलाप से माहौल और गमगीन हो गया।
इससे पहले माली के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस के जरिये बारामती से पड़ोसी शहर ठाणे के खारिगांव इलाके में लाया गया।
पिंकी (29) की तीन साल पहले शादी हुई थी और वह गत चार महीनों से अपने पति के साथ इसी इलाके में रह रही थीं।
अधिकारी ने बताया कि पिंकी के पार्थिव शरीर को मध्य मुंबई के प्रभादेवी स्थित उनके मायके ले जाया गया, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था। पड़ोसियों और दोस्तों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
पिंकी के पिता शिवकुमार माली ने इससे पहले संवाददाताओं को बताया था कि वह अपने बड़े भाई को पायलट बनाना चाहती थी।
शिवकुमार ने बताया कि पिंकी पिछले पांच सालों से विमान परिचारिका के तौर पर काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि पिंकी ने करियर की शुरुआत एअर इंडिया से की और कुछ साल बाद निजी चार्टर्ड विमान सेवा में चली गई।
पिता ने बताया था कि पिंकी राष्ट्रपति, मुख्यमंत्रियों और कई नेताओं के साथ हवाई यात्रा कर चुकी थी। उन्होंने कहा कि वह अजित पवार के साथ चौथी बार हवाई यात्रा कर रही थी।
एक अधिकारी ने बताया कि पिंकी के पति एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधकीय पद पर कार्यरत हैं।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook


