Yogi Cabinet Ke Faisle : शिक्षकों-रसोइयों को मिलेगी कैशलेस मेडिकल की सुविधा, पांच लाख तक का इलाज मुफ्त, योगी कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
Teachers cashless medical treatment : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में 32 प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें से 30 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। इसके साथ ही नौ फरवरी से बजट सत्र बुलाया गया है। 11 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया जाएगा।
yogi cabinet ke faisle, image source: ANI
- करीब 15 लाख शिक्षकों और कर्मियों को मिलेगा लाभ
- सरकार ने शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को दिया बड़ा तोहफा
- कैबिनेट मीटिंग में 32 प्रस्ताव रखे गए, 30 प्रस्तावों पर मुहर
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को बड़ा तोहफा दिया है। (yogi cabinet ke faisle) योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने गुरुवार को शिक्षा जगत के लिए ऐतिहासिक कैशलेस मेडिकल बीमा की मंजूरी दे दी है। (Teachers cashless medical treatment) जिसके बाद शिक्षकों का पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त हो सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में 32 प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें से 30 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। इसके साथ ही नौ फरवरी से बजट सत्र बुलाया गया है। 11 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया जाएगा।
योगी सरकार ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के साथ ही रसोइयों और कार्मिकों को भी कैशलेस मेडिकल बीमा की सुविधा दी है। (Yogi Cabinet Ke Faisle) अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों और स्ववित्तपोषित स्कूलों के शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। (Teachers cashless medical treatment) बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा मित्रों, विशेष शिक्षकों, अनुदेशकों, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के स्टाफ और रसोइयों (PM पोषण योजना) को सपरिवार कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी।
करीब 15 लाख शिक्षकों और कर्मियों को मिलेगा लाभ
योगी सरकार के इस फैसले से बेसिक शिक्षा के कुल 11 लाख 95 हजार 391 शिक्षकों और कर्मियों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। (Yogi Cabinet Ke Faisle) इसी तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन 2 लाख 97 हजार 589 को पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज मिल सकेगा। सीएम फैलो को राज्य लोकसेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत होने वाली भर्तियों में आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट और अनुभव के आधार पर भारांक मिलेंगे।
जिलों के लिए विशेष विकास कार्यों को मंजूरी
बरेली और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को अपने-अपने जनपदों में विज्ञान पार्क और नक्षत्रशाला बनाने के लिए कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। (Teachers cashless medical treatment) गोरखपुर में ₹721 करोड़ और वाराणसी के 18 वार्डों के लिए ₹266 करोड़ के सीवरेज प्रोजेक्ट्स को वित्तीय मंजूरी दी गई है। (Yogi Cabinet Ke Faisle) लखनऊ-हरदोई बॉर्डर पर बनने वाले टेक्सटाइल पार्क के लिए ₹458 करोड़ से अधिक की जलापूर्ति योजना को पास कर दिया गया है।
मानवीय और अन्य निर्णय
वहीं पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से आए विस्थापित हिंदू बंगाली परिवारों के पुनर्वास के लिए भूमि और सुविधाओं की व्यवस्था को मंजूरी दी गई है। (Yogi Cabinet Ke Faisle) उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा और सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) नियमावली में संशोधन के प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिली है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- वोडाफोन आइडिया अगले तीन वर्षों में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी : सीईओ
- अजित पवार की मौत पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है, त्रासदी को अलग रंग देने से बचें: शिंदे
- बारामती विमान हादसा: अजित पवार, चार अन्य की मौत मामले में दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट दर्ज
- प्रदेश सरकार निराश्रितों की पहचान कर उनकी मदद को हेल्पलाइन शुरु करे:अदालत
- मप्र पुलिस ने किया राजस्थान में मेफेड्रोन कारखाने का भंडाफोड़, पांच करोड़ रुपये का माल जब्त

Facebook


