मुंबई में लॉटरी विक्रेता से रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार |

मुंबई में लॉटरी विक्रेता से रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

मुंबई में लॉटरी विक्रेता से रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : October 13, 2021/5:02 pm IST

मुंबई, 13 अक्टूबर (भाषा) भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने पश्चिमी उपनगर अंधेरी में लॉटरी विक्रेता से रिश्वत लेने के आरोप में मुंबई पुलिस से संबद्ध कांस्टेबल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल अमित गोसावी को अंधेरी एमआईडीसी इलाके में विक्रेता से 1,500 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि आरोपी कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से लॉटरी की दुकान लगाने के लिये प्रतिमाह पांच हजार रुपये देने की मांग की थी, जो कोविड-19 महामारी के कारण बंद थी।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers