प्रियंका चोपड़ा ने वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग शुरू की

प्रियंका चोपड़ा ने वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग शुरू की

प्रियंका चोपड़ा ने वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग शुरू की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: May 10, 2022 2:14 pm IST

मुंबई, 10 मई (भाषा) अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मंच ‘अमेजन स्टूडियो’ की आगामी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

प्रियंका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘काम पर लौट आई हूं… #सिटाडेल।’’

‘सिटाडेल’ का निर्माण इटली, भारत और मैक्सिको में स्थानीय निर्माण कंपनियां करेंगी। भारत में मशहूर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डीके इसके निर्माण का जिम्मा संभाल रहे हैं।

 ⁠

इससे पहले, सोमवार को प्रियंका ने अपने प्रशंसकों को बताया था कि 100 से अधिक दिनों तक नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में रहने के बाद उनकी बेटी घर लौट आई है।

प्रियंका और अमेरिकी गायक निक जोनस ने दिसंबर 2018 में शादी की थी। इस साल जनवरी में उन्होंने सरोगेसी के जरिये अपनी बेटी के जन्म की जानकारी साझा की थी।

भाषा निहारिका पारुल

पारुल


लेखक के बारे में