आदिवासियों के आवास तोड़े जाने के खिलाफ एकनाथ शिंदे के घर के बाहर प्रदर्शन

आदिवासियों के आवास तोड़े जाने के खिलाफ एकनाथ शिंदे के घर के बाहर प्रदर्शन

आदिवासियों के आवास तोड़े जाने के खिलाफ एकनाथ शिंदे के घर के बाहर प्रदर्शन
Modified Date: January 27, 2026 / 09:34 am IST
Published Date: January 27, 2026 9:34 am IST

ठाणे, 27 जनवरी (भाषा) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के आदिवासियों ने अपनी बस्तियों को ध्वस्त किए जाने के विरोध में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का दावा है कि वे पीढ़ियों से इस क्षेत्र में रह रहे हैं। उन्होंने सोमवार को प्रशासन द्वारा उनके आवासों पर की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई की निंदा की और देर रात शिंदे के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

राज्य आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष विवेक पंडित ने कहा कि जब तक 2018 की पुनर्वास योजना लागू नहीं हो जाती और प्रभावित परिवारों को फिर से बसाया नहीं जाता, तब तक तोड़फोड़ नहीं होनी चाहिए।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले संगठन के एक पदाधिकारी के अनुसार, पुनर्वास योजना पर चर्चा का आश्वासन मिलने के बाद आदिवासियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है।

भाषा

प्रचेता वैभव

वैभव


लेखक के बारे में