पुणे बस बलात्कार मामला: जेल में आरोपी की पहचान परेड कराई जाएगी

पुणे बस बलात्कार मामला: जेल में आरोपी की पहचान परेड कराई जाएगी

पुणे बस बलात्कार मामला: जेल में आरोपी की पहचान परेड कराई जाएगी
Modified Date: March 12, 2025 / 11:03 pm IST
Published Date: March 12, 2025 11:03 pm IST

पुणे, 12 मार्च (भाषा) पुलिस ने बुधवार को कहा कि स्वारगेट बस बलात्कार मामले के आरोपी की पहचान परेड जेल में कराई जाएगी क्योंकि स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आरोपी दत्तात्रेय गाडे ने 25 फरवरी की सुबह शहर के मध्य स्थित स्वारगेट टर्मिनस पर खड़ी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था।

बुधवार को गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 26 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 ⁠

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, इसलिए हम अदालत से जेल के अंदर आरोपी की पहचान परेड कराने का अनुरोध करेंगे।’’

भाषा

नेत्रपाल अमित

अमित


लेखक के बारे में