बेटी होने की खुशी में झूम उठा किसान, ननिहाल से घर लाने दादा ने बुक किया हेलीकॉप्टर
Helicopter booked to bring granddaughter : पोती का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि उसने नवजात को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किसान को अपने यहां पोती का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि उसने मंगलवार को नवजात को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया।
यह भी पढ़ें : सांसद का संवाद.. फिर मचा विवाद! खरगोन सांसद के संकल्प का क्या है सियानी मायने?
पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपनी पोती कृषिका का भव्य स्वागत करना चाहता था।
बलवडकर ने कहा कि जब नवजात को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उसने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया।
यह भी पढ़ें : मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी महिला कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

Facebook



