पुणे में ‘शिवसृष्टि’ पार्क के गेट की नामपट्टिका पर पेशाब करने के आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज

पुणे में 'शिवसृष्टि' पार्क के गेट की नामपट्टिका पर पेशाब करने के आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज

पुणे में ‘शिवसृष्टि’ पार्क के गेट की नामपट्टिका पर पेशाब करने के आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज
Modified Date: May 31, 2025 / 05:14 pm IST
Published Date: May 31, 2025 5:14 pm IST

पुणे, 31 मई (भाषा) अम्बेगांव बुद्रुक में स्थित शिवाजी महाराज को समर्पित ‘शिवसृष्टि’ थीम पार्क के गेट पर लगी नामपट्टिका पर शनिवार तड़के पेशाब करने के आरोप में 59 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि नवनाथ अमराले की शिकायत के आधार पर भारती विद्यापीठ पुलिस ने अमोल अरुण कुलकर्णी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा, ‘शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था, जब तड़के करीब तीन बजे उसने एक व्यक्ति को शिवसृष्टि के गेट पर लगी नामपट्टिका पर पेशाब करते देखा। जब शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति से पूछा, तो उसने अहंकार से कहा – ‘जो करना है करो’। उसकी पत्नी भी मौके पर मौजूद थी।’

 ⁠

इसके बाद शिकायतकर्ता और अन्य लोग कुलकर्णी को पुलिस थाने ले गए, जहां एक मराठा संगठन के सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने बताया कि दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में