पुणे: महिला ने अपने नाबालिग बेटे की हत्या की, बेटी पर भी हमला करने का किया प्रयास
पुणे: महिला ने अपने नाबालिग बेटे की हत्या की, बेटी पर भी हमला करने का किया प्रयास
पुणे, 27 जनवरी (भाषा) पुणे में एक महिला ने मंगलवार तड़के अपने 11 वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी और अपनी नाबालिग बेटी पर भी हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना वाघोली इलाके की एक सोसाइटी में घटी।
वाघोली थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने 11 वर्षीय बेटे का गला कथित तौर पर रेत दिया और लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। उसने अपनी 13 वर्षीय बेटी पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने हस्तक्षेप करके उसे बचा लिया।’’
पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और हमला किस वजह से किया यह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप


Facebook


