Ajit Pawar Death News: ब्रेकिंग न्यूज़ में न दिख जाए विमान हादसे की खबर इसलिए ‘काट दी’ टीवी की लाइन.. इस तरह छिपाई गई माँ से अजित पवार के मौत की खबर
Ashatai Pawar on Ajit Pawar Death News: बुधवार सुबह पुणे जिले में बारामती हवाई अड्डे के पास हुई विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (66) और विमान में सवार चार अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।
Ashatai Pawar on Ajit Pawar Death New || Image- News Algebra File
- मां से छिपाई गई अजित पवार की मौत
- आज 11 बजे राजकीय अंतिम संस्कार
- पीएम मोदी समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल
पुणे: कल महाराष्ट्र के बारामती में एक दुखद हवाई दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी CM और एनसीपी नेता अजित पवार समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। (Ashatai Pawar on Ajit Pawar Death News) अजित पवार एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपने पीएसओ के साथ मुंबई एयरपोर्ट से विमान में सवार होकर निकले थे लेकिन बारामती एयरपोर्ट से महज 200 मीटर दूर उनका यह विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में अजित पवार समेत दो पायलट और सह पायलट और एक फ्लाइट अटेंडेंट की भी मौत हो गई थी।
माँ से छिपाई गई मौत की खबर
विमान हादसे के दौरान अजित पवार की मां आशाताई पवार टीवी पर मराठी न्यूज़ चैनल देख रही थीं और नाश्ते की तैयारी चल रही थी। तभी स्क्रीन पर अचानक एक ब्रेकिंग फ्लैश हुई। खबर अधूरी थी, लेकिन नाम साफ दिख रहा था। आशाताई ने सहज भाव से पूछा, “अरे, क्या दादा का एक्सीडेंट हुआ है?” उस पल किसी को अंदाजा नहीं था कि यह सवाल कुछ ही देर में महाराष्ट्र की सबसे भारी खबर में बदल जाएगा।
हादसे के कुछ समय बाद टीवी पर खबरें लगातार आने लगीं। पवार के फार्म हाउस के मैनेजर संपत धायगुडे के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे न्यूज़ चैनलों पर विमान हादसे की खबर साफ-साफ चलने लगी। (Ashatai Pawar on Ajit Pawar Death News) आशाताई को अब भी यही लग रहा था कि शायद कोई छोटी दुर्घटना हुई है और अजित पवार सुरक्षित होंगे। लेकिन परिवार के बाकी सदस्यों को हालात की गंभीरता का अंदाजा हो चुका था।
परिवार ने तय किया कि आशाताई तक पूरी सच्चाई तुरंत नहीं पहुंचनी चाहिए। टीवी केबल काट दी गई और यह कहकर टीवी बंद कर दिया गया कि तकनीकी खराबी आ गई है। उनका मोबाइल फोन भी फ्लाइट मोड पर डाल दिया गया, ताकि कोई कॉल या मैसेज न आ सके। सभी उन्हें यही समझाते रहे कि अजित पवार को मामूली चोट आई है और घबराने की कोई बात नहीं है।
इसके बावजूद आशाताई पवार बेचैन होती चली गईं। वे बार-बार अजित पवार से मिलने की बात कहने लगीं और आखिरकार पैदल ही फार्म हाउस से बाहर निकल पड़ीं। ड्राइवर ने गाड़ी खराब होने की बात कही, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थीं। हालात को संभालते हुए परिवार ने उन्हें बारामती स्थित बंगले पर ले जाने का फैसला किया, ताकि स्थिति को किसी तरह काबू में रखा जा सके।
आज 11 बजे अजित पवार का अंतिम संस्कार
बुधवार को बारामती एयरपोर्ट के करीब एक दुखद विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के डिप्टी CM और एनसीपी नेता अजित पवार के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई है। उनका अंतिम संस्कार बारामती के प्रतिष्ठा ग्राउंड में किया जाएगा। (Ashatai Pawar on Ajit Pawar Death News) अजित पवार की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन आज बारामती आएंगे। उनके अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता भी पवार की अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते है।
#WATCH | Baramati, Maharashtra | Preparations for the funeral of NCP Chief and Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar are underway at the Vidya Pratishthan ground in Baramati.
NCP Chief and Maharashtra Dy CM Ajit Pawar passed away yesterday when the aircraft he was… pic.twitter.com/OsrjThdwX7
— ANI (@ANI) January 29, 2026
प्रतिष्ठान परिसर लाया गया अजित पवार का शव
इससे पहले कल डॉ शाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को पुणे जिले के बारामती स्थित एक शिक्षण संस्थान में लाया गया। इस दौरान, शोक संतप्त राकांपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय निवासी काफी संख्या में वहां एकत्र थे। उन्होंने दिवंगत नेता के सम्मान में नारे लगाए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष के पार्थिव शरीर को जब उनके गृह क्षेत्र बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान के परिसर में लाया गया तो ‘अजित दादा अमर रहे’ और ‘अजित दादा लौट आओ’ जैसे नारे गूंज रहे थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके पार्थिव शरीर को शिक्षण संस्थान परिसर में रखा गया।
गौरतलब है कि, बुधवार सुबह पुणे जिले में बारामती हवाई अड्डे के पास हुई विमान दुर्घटना में पवार (66) और विमान में सवार चार अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।
आज 11 बजे होगा अंतिम संस्कार
पवार के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे एक वाहन पर बारामती के मेडिकल कॉलेज से विद्या प्रतिष्ठान लाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोग भावुक हो गए और रोने लगे। (Ashatai Pawar on Ajit Pawar Death News) राकांपा अध्यक्ष का अंतिम संस्कार आज 11 बजे, पवार परिवार द्वारा स्थापित विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
राकांपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह विद्या प्रतिष्ठान मैदान में होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य भर से बड़ी संख्या में लोग और पार्टी कार्यकर्ता बारामती पहुंचे हैं। एक स्थानीय शिक्षक मनोज वाघ ने कहा, ‘‘बारामती में हर विकास कार्य में अजित दादा का योगदान है।’’
कोलंबिया-वेनेजुएला सीमा पर बड़ा हादसा
इस बीच एक और प्लेन हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, कोलंबिया में वेनेजुएला सीमा के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में एक सांसद सहित 15 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है।
कोलंबिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि बुधवार को वेनेजुएला के साथ कोलंबिया की सीमा के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सरकारी एयरलाइन सतेना द्वारा संचालित यह विमान सीमावर्ती शहर कुकुटा से रवाना हुआ था लेकिन बुधवार के दोपहर ओकाना में उतरने से कुछ ही समय पहले नियंत्रण टावरों से इसका संपर्क टूट गया। (Ashatai Pawar on Ajit Pawar Death News) विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, “कोई भी जीवित नहीं बचा है।” विमान में 13 यात्री और दो चालक दल के सदस्य सवार थे। कुकुटा क्षेत्र पहाड़ी है और यहाँ का मौसम में लगातार बदलाव होते रहता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने विमान की तलाश और शवों को निकालने के लिए वायुसेना को तैनात किया है। आशंका है कि विमान में एक सांसद और एक विधायक पद के उम्मीदवार सवार थे। इस हादसे पर स्थानीय सांसद विल्मर कैरिलो ने कहा, “हमें हवाई दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी से चिंता हुई है, जिसमें मेरे सहयोगी डायोजेन्स क्विंटरो, कार्लोस साल्सेडो और उनकी टीमें यात्रा कर रही थीं।” बता दें कि, क्विनटेरो कोलंबिया की संसद के सदस्य हैं और साल्सेडो आगामी चुनावों में उम्मीदवार हैं।
🚨🇨🇴 A Satena Airlines Beechcraft 1900D crashed today in Catatumbo, Colombia. All 15 onboard — 13 passengers, 2 crew died, including Congressman Diogenes Quintero and candidate Carlos Salcedo. President Petro offered condolences and vowed an investigation. ✈️💔@AirNavRadar pic.twitter.com/Ei4XP90LYg
— Runway Report | Aviation News (@Runway_Report12) January 28, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-
- वोडाफोन आइडिया अगले तीन वर्षों में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी : सीईओ
- अजित पवार की मौत पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है, त्रासदी को अलग रंग देने से बचें: शिंदे
- बारामती विमान हादसा: अजित पवार, चार अन्य की मौत मामले में दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट दर्ज
- प्रदेश सरकार निराश्रितों की पहचान कर उनकी मदद को हेल्पलाइन शुरु करे:अदालत
- मप्र पुलिस ने किया राजस्थान में मेफेड्रोन कारखाने का भंडाफोड़, पांच करोड़ रुपये का माल जब्त


Facebook


