Pune Rave Party News: महाराष्ट्र के नेता ‘एकनाथ’ का दामाद महिलाओं के साथ रेव पार्टी करते पकड़ाया, पत्नी भी है कद्दावर नेत्री, सियासी गलियारे में मचा हड़कंप
Pune Rave Party News: महाराष्ट्र के नेता 'एकनाथ' का दामाद महिलाओं के साथ रेव पार्टी करते पकड़ाया, पत्नी भी है कद्दावर नेत्री, सियासी गलियारे में मचा हड़कंप
Pune Rave Party News: महाराष्ट्र के नेता 'एकनाथ' का दामाद महिलाओं के साथ रेव पार्टी करते पकड़ाया / Image Source : X
- पुणे के लग्जरी फ्लैट में रेव पार्टी पर छापा
- नामी हस्तियां नशे में पकड़ी गईं
- NCP नेता रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर हिरासत में
पुणे: Pune Rave Party News पुलिस ने शनिवार देर रात एक लग्जरी लॉज के फ्लैट में दबिश देकर कई नामी हस्तियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को यहां रेव पार्टी आयोजित किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस को मौके से ड्रग्स, शराब, हुक्का और नशे में धुत्त भारी संख्या में युवक-युवती मिले है। वहीं, इस छापेमारी को सुर्खियों में लाने वाली सबसे बड़ी बात थी हिरासत में लिया गया एक चेहरा- प्रांजल खेवलकर, जो शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SCP) नेता रोहिणी खडसे के पति और दिग्गज नेता एकनाथ खडसे के दामाद हैं।
Pune Rave Party News मिली जानकारी के रेड के दौरान पुलिस ने पांच युवक और दो महिलाओं को पकड़ा है, साथ ही मौके से भारी मात्रा में हुक्का, मादक पदार्थ और शराब की बोतलें जब्त की गई है। पुलिस ने साफ किया कि पार्टी में मौजूद सभी लोग नशे का सेवन कर रहे थे। एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
प्रांजल खेवलकर की गिरफ्तारी ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। एक तरफ जहां आम लोग इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में चुप्पी और दबाव साफ महसूस किया जा सकता है। खडसे परिवार से जुड़े इस मामले ने सत्ता और रसूख के सवालों को भी जन्म दे दिया है।

Facebook



