‘चुनाव धोखाधड़ी’ के दावों से राहुल चुनावी प्रक्रिया और मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं: संजय निरुपम

‘चुनाव धोखाधड़ी’ के दावों से राहुल चुनावी प्रक्रिया और मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं: संजय निरुपम

‘चुनाव धोखाधड़ी’ के दावों से राहुल चुनावी प्रक्रिया और मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं: संजय निरुपम
Modified Date: August 8, 2025 / 10:13 pm IST
Published Date: August 8, 2025 10:13 pm IST

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) शिवसेना नेता संजय निरुपम ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से ‘बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी’ का जो दावा किया है, वह बिना किसी ठोस सबूत के है।

निरुपम ने कहा कि राहुल गांधी चुनावी प्रक्रिया और मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं।

निरुपम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है, जिसमें वह केवल 16 सीट जीत पाई और राज्य के 21 जिलों में एक भी विधायक सुनिश्चित करने में विफल रही।

 ⁠

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में निर्वाचन आयोग पर निराधार आरोप लगाने के बजाय कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए।

निरुपम ने कहा, ‘‘राहुल गांधी बिना कोई ठोस सबूत पेश किए चुनावी प्रक्रिया और मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं, जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा।’’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा और निर्वाचन आयोग के बीच मिलीभगत के जरिये चुनावों में ‘‘बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी’’ होने का बृहस्पतिवार को दावा किया था और कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची के विश्लेषण का हवाला देते हुए इसे ‘संविधान के खिलाफ अपराध’ बताया था।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में