रायगढ़ में भूस्खलन से 5 की मौत, 60 से अधिक घर हुए तबाह, मलबे में फंसे सैकड़ों लोग
रायगढ़ में भूस्खलन से 9 की मौत, 60 से अधिक घर हुए तबाह, मलब में फंसे सैकड़ों लोग! Raigarh Landslide Update
रायगढ़: Raigarh Landslide Update महाराष्ट्र के रायगढ़ कल देर राज प्रकृति का कहर बरपा है। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते ये हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची NDRF टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
Raigarh Landslide Update मिली जानकारी के अनुसार खालापुर तहसील के एक गांव इरशालवाड़ी गांव में कल देर रात हुए भूस्खलन में 60 से ज्यादा घर तबाह हो गए। बताया जा रहा है कि बस्ती का 90 फीसदी हिस्सा मलबे में दब गया है। इलाके में राहत-बचाव के काम में बेहद मुश्किल आ रही है। मौके पर पहुंचने के लिए काफी चढ़ाई करनी पड़ती है।
वहीं, रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घारगे ने कहा कि पनवेल और नवी मुंबई के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि घायलों का तुरंत इलाज करवाया जा सके। कोंकण डिविजनल कमिश्नर महेंद्र कल्याणकर ने कहा कि एनडीआरएफ की दो टीमों को तत्काल भेजा गया लेकिन राहत बचाव का काम मुश्किल हो रहा है। इस इलाके में भारी बारिश भी हो रही है।
दूसरी ओर मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा महाराष्ट्र के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना हैकि मुंबई और आसपास के इलाकों में कम से कम सात दिनों तक बारिश जारी रहेगी। रायगढ़ जिले में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के बीच राहत-बचाव के काम में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
#Tragic#
Land-slide in Irsalwadi,Teh-Khalapur Raigad (MH) caused havoc. Approx 15-20 houses buried. NDRF on-site for rescue. Praying for survivors. #RaigadLandslide 🙏@ANI @sdmamaharashtra
@ndma @NDRFHq @PIBMumbai pic.twitter.com/qiExSmKH1L— 5 NDRF PUNE (@5Ndrf) July 20, 2023

Facebook



