Raj Thackeray did 'Hip Replacement Surgery', after so many days of rest

राज ठाकरे ने करवाई ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी’, इतने दिनों के आराम के बाद कर सकेंगे सामान्य गतिविधि

Raj Thackeray did 'Hip Replacement Surgery' : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की सोमवार को लीलावती अस्पताल

राज ठाकरे ने करवाई ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी’, इतने दिनों के आराम के बाद कर सकेंगे सामान्य गतिविधि

Raj Thackeray

Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 20, 2022 10:45 pm IST

मुंबई : Raj Thackeray did ‘Hip Replacement Surgery’ : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की सोमवार को लीलावती अस्पताल में ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी’ हुई। ठाकरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठाकरे अगले दो-तीन महीनों के बाद सामान्य गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे। मनसे प्रमुख के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि ठाकरे रविवार रात अस्पताल में भर्ती हुए थे और (सोमवार) सुबह उनकी सर्जरी की गई।

यह भी पढ़े : राजधानी में चाकू की नोक पर लूट, सोने की चेन और नगद लेकर फरार हुए आरोपी 

90 मिनट का वक्त लगा सर्जरी में

Raj Thackeray did ‘Hip Replacement Surgery’ : ठाकरे की सर्जरी करने वाले हड्डियों के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर विनोद अग्रवाल ने बताया, ‘‘उनके कूल्हे बुरी तरह खराब हो गए थे और उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। सुबह उनकी ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी’ की गई।’’ उन्होंने बताया कि सर्जरी में करीब 90 मिनट का वक्त लगा।

यह भी पढ़े : हड़ताल पर रहेंगे यहां के 40 हजार रेल कर्मचारी, बातचीत रही विफल, देश भर के अधिकांश रेलवे नेटवर्क रहेंगे बंद… 

Raj Thackeray did ‘Hip Replacement Surgery’ : डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि सर्जरी सफल रही है और वह जल्दी ठीक भी होंगे। उन्होंने बताया, ‘‘वह (ठाकरे) अगले पांच-छह दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे और मंगलवार से उनकी फिजियोथेरेपी की जाएगी।’’

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.