Raisen News: रायसेन में बाढ़-बारिश का कहर, नर्मदा उफान पर, गांव-शहरों का संपर्क टूटा, राहत शिविरों में पहुंचाए गए लोग

Raisen News: रायसेन में बाढ़-बारिश का कहर, नर्मदा उफान पर, गांव-शहरों का संपर्क टूटा, राहत शिविरों में पहुंचाए गए लोग

Raisen News: रायसेन में बाढ़-बारिश का कहर, नर्मदा उफान पर, गांव-शहरों का संपर्क टूटा, राहत शिविरों में पहुंचाए गए लोग

Raisen News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 30, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: July 30, 2025 6:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायसेन में आफत बनी बारिश,
  • जनजीवन अस्त-व्यस्त,
  • नदियाँ-नाले उफान पर,

रायसेन: Raisen News: जिले में बीते 72 घंटों से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। लगातार बारिश के चलते जिले की प्रमुख नदियाँ नर्मदा, बेतवा, बारना और तेंदुनि खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। साथ ही छोटे-बड़े नाले भी उफान पर हैं जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

Read More : छत्तीसगढ़ में रसोइयों का हल्ला बोल! मानदेय बढ़ाने और स्थायीकरण की मांग पर सड़कों पर उतरे हजारों, विधायक ने दिया समर्थन

Raisen News: बारिश का सबसे अधिक असर बेगमगंज, सिलवानी, रायसेन, बरेली और उदयपुरा क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। नर्मदा नदी पूरे उफान पर है और उसके किनारे बसे ग्रामों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है। बारना बांध के आठों गेट खोल दिए गए हैं, जिससे बरेली के होलीचौक क्षेत्र में 8 से 10 फीट तक पानी भर गया है। यहां के रहवासियों को उनके घरों से सुरक्षित निकालकर नगर के छात्रावासों और राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है।

 ⁠

Read More : दमोह में ब्यारमा नदी का तांडव, डेढ़ दर्जन से अधिक गांव जलमग्न, 170 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बचाया

Raisen News: आज सुबह नगर पालिका अध्यक्ष हेमन्त चौधरी और एसडीएम संतोष मुद्गल ने राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को नाश्ता भी कराया और चिकित्सा टीम को भेजकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। खेतों में फंसे मजदूरों को भी रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। भारी बारिश और जलभराव के कारण जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों का शहरों से संपर्क टूट गया है। बोरास स्थित नर्मदा पुल पर 8 फीट पानी होने के कारण उदयपुरा-गाडरवारा मार्ग बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सिलवानी-उदयपुरा और बरेली-छिंदवाड़ा मार्ग भी जलमग्न होकर बंद हो चुके हैं।

Read More : 78 साल बाद सबसे भीषण बारिश! हजारों घर डूबने से जनजीवन ठप, तिनके की तरह बहीं गाड़ियां, सेना और SDRF ने संभाला मोर्चा

Raisen News: जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में आगामी आदेश तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं खेतों में लबालब पानी भरने से किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। आपदा प्रबंधन दल, पुलिस, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग मिलकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों और जलभराव वाले क्षेत्रों की ओर न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।