कांग्रेस के टिकट पर सतारा से लड़ने को तैयार, राकांपा (एसपी) के चुनाव चिह्न पर नहीं लड़ूंगा:चव्हाण
कांग्रेस के टिकट पर सतारा से लड़ने को तैयार, राकांपा (एसपी) के चुनाव चिह्न पर नहीं लड़ूंगा:चव्हाण
मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने खुद को महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से एमवीए का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाओं के बीच बुधवार को स्पष्ट किया कि वह केवल अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘हाथ का पंजा’ पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन गठबंधन सहयोगी राकांपा (एसपी) के चिह्न पर नहीं लड़ेंगे।
महा विकास आघाडी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) ने सतारा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
पश्चिमी महाराष्ट्र की इस सीट से फिलहाल राकांपा (एसपी) के श्रीनिवास पाटिल सांसद हैं। हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए आगामी संसदीय चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है, जिसके चलते राकांपा (एसपी) इस सीट के लिए उम्मीवार खोज रही है।
राकांपा (एसपी) का चुनाव चिह्न ‘तुरहा बजाता व्यक्ति’ है। सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति के तहत राकांपा (एसपी) ने कांग्रेस को अमरावती सीट देकर वर्धा सीट ली है। पार्टी ने अपने चुनाव चिह्न से कांग्रेस के पूर्व विधायक अमर काले को वर्धा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
चव्हाण ने सतारा सीट से खुद को एमवीए का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर जारी चर्चाओं के बीच ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा, “राकांपा (एसपी) के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता।”
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मुकाबला करने की अनुमति मिलती है, तो वह सतारा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



