महाराष्ट्र में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 13,539 करोड़ रुपये के आवंटन का अच्छा असर होगा: रेल मंत्री |

महाराष्ट्र में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 13,539 करोड़ रुपये के आवंटन का अच्छा असर होगा: रेल मंत्री

महाराष्ट्र में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 13,539 करोड़ रुपये के आवंटन का अच्छा असर होगा: रेल मंत्री

:   Modified Date:  February 4, 2023 / 12:49 AM IST, Published Date : February 4, 2023/12:49 am IST

मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में रेलवे के लिए 13,539 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आवंटन का “बहुत अच्छा प्रभाव” होगा।

दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने हुए वैष्णव ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए 2023-24 के बजट में आवंटन 2009 से 2014 के बीच औसत आवंटन का 11 गुना अधिक है।

वैष्णव ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार से केंद्र सरकार को अच्छा सहयोग मिल रहा है और इस आरोप को दोहराया कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तो बुलेट ट्रेन परियोजना को राज्य सरकार से कोई मंजूरी नहीं मिली थी।

उन्होंने कहा, “मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना (पूरा होने) की समय सीमा अगस्त 2026 है।”

भाषा जितेंद्र राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers