सेवानिवृत्त बैंकर से 1.35 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी, 12 लोगों पर मामला दर्ज

सेवानिवृत्त बैंकर से 1.35 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी, 12 लोगों पर मामला दर्ज

सेवानिवृत्त बैंकर से 1.35 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी, 12 लोगों पर मामला दर्ज
Modified Date: December 22, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: December 22, 2025 9:48 pm IST

मुंबई, 22 दिसंबर (भाषा) साइबर जालसाजों ने एक सेवानिवृत्त बैंकर से शेयरों में निवेश करने पर अधिक मुनाफे का वादा करके 1.35 करोड़ रुपये ठग लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि 63 वर्षीय महिला के साथ 10 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच धोखाधड़ी की गयी, जब उसने यूट्यूब पर ‘जैनम ब्रोकिंग लिमिटेड’ नामक एक कंपनी का विज्ञापन देखा और उसका नंबर ‘121 कम्युनिटी हब जैनम’ नामक एक व्हाट्सएप समूह में जोड़ दिया गया।

पुलिस ने बताया, ‘ग्रुप में कुछ एडमिन ने बताया कि जैनम कंपनी ग्लोबल फाइनेंशियल एलीट शोडाउन (जीएफईएस) में भारत की प्रतिनिधि थी। उन्होंने निवेशकों को भविष्य में अधिक मुनाफे का वादा किया। उन्होंने यह भी ऑफर दिया कि जो भी कंपनी के लिए सबसे ज्यादा वोट लाएगा, उसे हर हफ्ते 5000 से 10000 रुपये मिलेंगे।’

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘उनके मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजा गया, जिस पर उन्होंने क्लिक किया और फिर उन्हें एक दूसरे समूह में जोड़ दिया गया। उन्हें निवेश के उद्देश्य से खाते की जानकारी दी गई। 19 नवंबर को पीड़िता ने दिए गए बैंक खाते में 80,000 रुपये जमा किए। अगले दिन उनके निवेश विवरण में राशि 88,000 रुपये दिखे। इससे प्रभावित होकर उन्होंने 1.35 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे उनके खाते में कुल राशि 3.5 करोड़ रुपये दिखाई देने लगी।’

पीड़िता ने तब खाते से कुछ पैसे निकालने का फैसला किया, लेकिन धोखाधड़ी करने वालों ने उसे बताया कि अगर वह 1.5 करोड़ रुपये का निवेश करती है, तो उसे 100 प्रतिशत लाभ मिलेगा।

अधिकारी ने बताया, ‘कंपनी के अधिकारियों ने यह दिखावा किया कि वे उसके खाते पर 1.5 करोड़ रुपये का ऋण ले रहे हैं। कुछ समय बाद उसके आभासी खाते में राशि बढ़कर 10 करोड़ रुपये हो गई। उसने कंपनी को 70 लाख रुपये निकालने का अनुरोध भेजा, लेकिन कंपनी ने कहा कि 1.5 करोड़ रुपये के ऋण पर ब्याज चुकाने के बाद ही वह अपने खाते से पैसे निकालने की पात्र होगी।’

अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर महिला ने शनिवार को ईस्ट रीजन साइबर थाने से संपर्क किया, जिसके बाद 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में