महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए रेवंत रेड्डी और अजहरुद्दीन कांग्रेस के प्रमुख प्रचारकों में शामिल

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए रेवंत रेड्डी और अजहरुद्दीन कांग्रेस के प्रमुख प्रचारकों में शामिल

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए रेवंत रेड्डी और अजहरुद्दीन कांग्रेस के प्रमुख प्रचारकों में शामिल
Modified Date: December 23, 2025 / 04:51 pm IST
Published Date: December 23, 2025 4:51 pm IST

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और क्रिकेटर से मंत्री बने मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम महाराष्ट्र में आगामी 29 नगर निकायों के चुनाव के लिए कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अजहरुद्दीन, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, पार्टी नेता कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी प्रमुख प्रचारक हैं।

महाराष्ट्र के पार्टी नेता भी राज्य के कुछ हिस्सों में चुनाव प्रचार करेंगे।

 ⁠

मुंबई और 28 अन्य शहरों में 15 जनवरी को स्थानीय निकाय चुनाव होंगे तथा परिणाम अगले दिन घोषित किए जाएंगे।

यह चुनाव 2,869 सीट के लिए होगा और 3.48 करोड़ से अधिक मतदाता इसमें मतदान के लिए पात्र होंगे। चुनाव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ गठबंधन तथा उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस और राकांपा (शरद चंद्र पवार) के विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के बीच एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुकाबले का मंच तैयार करेगा।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में