कुंभ के लिए पेड़ कटाई योजना पर आदित्य ने कहा, सत्तारूढ़ पार्टी लाना चाहती है ‘रावण राज’

कुंभ के लिए पेड़ कटाई योजना पर आदित्य ने कहा, सत्तारूढ़ पार्टी लाना चाहती है ‘रावण राज’

कुंभ के लिए पेड़ कटाई योजना पर आदित्य ने कहा, सत्तारूढ़ पार्टी लाना चाहती है ‘रावण राज’
Modified Date: December 27, 2025 / 05:39 pm IST
Published Date: December 27, 2025 5:39 pm IST

नासिक, 27 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने कुंभ मेला-2027 की तैयारियों के तहत नासिक में पेड़ों की कटाई की प्रस्तावित योजना को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी शहर में ‘रावण राज’ लाना चाहती है।

नासिक नगर निगम के लिए 15 जनवरी को होने वाले चुनाव से पहले यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि शहर में शिवसेना (उबाठा), मनसे, कांग्रेस और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के गठबंधन को आज अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम की तरह नासिक में भी इसके नगर निकाय के तहत एक मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना की है।

 ⁠

उन्होंने शहर में बेहतर परिवहन सेवाओं और कम करों का भी वादा किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अगर भाजपा के मन में राम होते तो उन्होंने तपोवन को नहीं काटा होता। वह उस जमीन को बिल्डरों को देना चाहती है।’’

उन्होंने दावा किया कि पार्टी का हिंदुत्व अधिक राजनीतिक है। उन्होंने आगे दावा किया, ‘‘यह रावण राज लाना चाहती है।”

नासिक नगर निकाय ने ‘साधु ग्राम’ कॉलोनी के लिए शहर के तपोवन क्षेत्र में पेड़ों को काटने का प्रस्ताव दिया था। इस कदम का स्थानीय लोगों, हरित कार्यकर्ताओं और विपक्ष ने कड़ा विरोध किया।

इस महीने की शुरुआत में, राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने नगर निकाय की योजना पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी थी। ठाकरे ने कहा कि भाजपा ‘महाराष्ट्र को निगलने और इसे डेवलपर्स को उपहार में देने’ के लिए भूखी है। उन्होंने कहा कि यह ‘भूख’ महाराष्ट्र और शहरों को खत्म करने और देश को पीछे ले जाने की है।

भाषा संतोष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में