सेबी ने एफपीआई, अन्य इकाइयों के लिए कारोबार को आसान बनाने के उपायों को मंजूरी दी

सेबी ने एफपीआई, अन्य इकाइयों के लिए कारोबार को आसान बनाने के उपायों को मंजूरी दी

सेबी ने एफपीआई, अन्य इकाइयों के लिए कारोबार को आसान बनाने के उपायों को मंजूरी दी
Modified Date: March 15, 2024 / 11:09 pm IST
Published Date: March 15, 2024 11:09 pm IST

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को बाजार सहभागियों के लिए व्यापार को और सुगम बनाने के वास्ते कई उपायों को मंजूरी दे दी।

इन उपायों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और प्रारंभिक शेयर बिक्री के माध्यम से धन जुटाने की चाहत रखने वाली इकाइयों को छूट प्रदान करना शामिल है। सेबी बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी बैठक के दौरान प्रस्तावों को मंजूरी दी।

सेबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इक्विटी शेयर के सार्वजनिक/राइट्स इश्यू में एक प्रतिशत ‘सुरक्षा जमा’ की आवश्यकता को खत्म करने और अप्रत्याशित घटना के कारण ऑफर समापन तिथि के विस्तार को लचीलापन बनाने का निर्णय लिया गया है।

 ⁠

ये उपाय आईपीओ और धन जुटाने के लिए आने वाली कंपनियों के वास्ते व्यापार करना सुगम बनाने के प्रयासों का हिस्सा हैं।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में