सुरक्षा प्रोटोकॉल की वजह से दायरा काफी सीमित हुआ: सलमान खान

सुरक्षा प्रोटोकॉल की वजह से दायरा काफी सीमित हुआ: सलमान खान

सुरक्षा प्रोटोकॉल की वजह से दायरा काफी सीमित हुआ: सलमान खान
Modified Date: March 27, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: March 27, 2025 1:17 pm IST

मुंबई, 27 मार्च (भाषा) बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से जान से मारने की धमकियों के कारण बढ़ाई गई सुरक्षा ने उनका दायर काफी सीमित कर दिया है।

खान ने बुधवार रात संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल ने उनकी दिनचर्या को प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके (सुरक्षा) बारे में कुछ नहीं कर सकता। खल्लास। इसलिए मैं गैलेक्सी (घर) से शूटिंग के लिए जाता हूं तथा कहीं और जाए बिना सीधा गैलेक्सी लौट आता हूं।’’

 ⁠

सलमान को पूर्व में सुरक्षा टीम की ओर से बिना किसी व्यवधान के शहर में साइकिल चलाते देखा जा सकता था।

अप्रैल 2024 में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो लोगों ने खान के घर के बाहर गोलीबारी की थी। इसके बाद, उनकी बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशे और बाहर सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई। दो महीने बाद, नवी मुंबई पुलिस ने दावा किया कि जब सलमान मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस पर थे तब अभिनेता को मारने की साजिश का पता चला।

खान ने अपनी कड़ी सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘आप लोग बहुत प्यारे हैं; इसलिए वे (सुरक्षाकर्मी) आपके साथ बहुत अच्छे से पेश आ रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि वे उन लोगों के साथ भी अच्छे से पेश आएं जो इस लायक नहीं हैं।’’

इस रविवार को अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के रिलीज होने से पहले खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं मीडिया के साथ होता हूं तो मुझे फ्रिक नहीं होती, बिना मीडिया ज्यादा रोक-टोक होती है। यह (सुरक्षा) मेरी दिनचर्या को सीमित कर रही है।’’

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में