वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम पांच जून को आरएसएस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे

वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम पांच जून को आरएसएस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे

Edited By :  
Modified Date: June 4, 2025 / 05:50 PM IST
,
Published Date: June 4, 2025 5:50 pm IST
वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम पांच जून को आरएसएस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे

नागपुर, चार जून (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री–इंदिरा गांधी और पी वी नरसिंह राव के मंत्रिमंडलों में अपनी सेवा दे चुके वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम पांच जून को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

कार्यकर्ता विकास वर्ग (द्वितीय) नामक यह 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 12 मई को आरंभ हुआ था जिसमें देशभर से 840 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण शिवर यहां रेशिमबाग में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में चल रहा है।

संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता नेताम इस शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भाग इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि समापन समारोह आरएसएस कार्यकर्ताओं के गहन प्रशिक्षण और वैचारिक विकास की परिणति का प्रतीक होगा।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)