Boat capsized in Yemen: नाव पलटने से 68 सवारों की डूबकर मौत.. 74 का कोई अता-पता नहीं, रेस्क्यू दल का खोजी अभियान जारी

यमन के अपतटीय क्षेत्र में नौका पलटने से 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत

Boat capsized in Yemen: नाव पलटने से 68 सवारों की डूबकर मौत.. 74 का कोई अता-पता नहीं, रेस्क्यू दल का खोजी अभियान जारी

Boat capsized in Yemen || Image- Social Media Files

Modified Date: August 4, 2025 / 07:38 am IST
Published Date: August 4, 2025 12:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • यमन में नौका डूबने से 68 प्रवासियों की मौत
  • अदन की खाड़ी में 154 इथियोपियाई सवार थे
  • 74 प्रवासी अब भी लापता, तलाश जारी

Boat capsized in Yemen: काहिरा: यमन के अपतटीय क्षेत्र में रविवार को एक नौका के पलट जाने से उसपर सवार अफ्रीका के कम से कम 68 प्रवासियों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी ने बताया कि इस घटना में 74 अन्य लोग लापता हैं।

READ MORE: ट्रंप ने फिर किया भारत पाक संघर्ष समेत कई हिंसक टकरावों को रुकवाने का दावा

Boat capsized in Yemen: यमन में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के प्रमुख अब्दुसत्तोर एसोव ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि रविवार तड़के दक्षिणी यमनी प्रांत अबयान के पास अदन की खाड़ी में 154 इथियोपियाई प्रवासियों से भरा एक जहाज डूब गया। उन्होंने कहा कि 54 प्रवासियों के शव खानफर जिले में किनारे पर आ गए, और 14 अन्य मृत पाए गए जिन्हें यमन के दक्षिणी तट पर प्रांतीय राजधानी अबयान, जिंजीबार के एक अस्पताल के मुर्दाघर में ले जाया गया।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown