चुनाव में टिकट देने के लायक नहीं समझे गए लोग बारामती के बारे में न बोलें: शरद पवार

चुनाव में टिकट देने के लायक नहीं समझे गए लोग बारामती के बारे में न बोलें: शरद पवार

चुनाव में टिकट देने के लायक नहीं समझे गए लोग बारामती के बारे में न बोलें: शरद पवार
Modified Date: October 22, 2023 / 08:46 pm IST
Published Date: October 22, 2023 8:46 pm IST

पुणे, 22 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग चुनाव में टिकट देने के योग्य नहीं पाए गए, उन्हें बारामती के बारे में नहीं बोलना चाहिए।

बारामती करीब छह दशकों से पवार का गढ़ रहा है।

पवार ने कहा कि इन दिनों अखबारों में छपने या टेलीविजन चैनलों पर दिखने के लिए बारामती के बारे में बोलना एक आदत बन गई है।

 ⁠

उन्होंने कहा, “देश और महाराष्ट्र के लोग पहले से ही बारामती के महत्व को जानते हैं।”

बावनकुले ने संविदा के आधार पर भर्ती के खिलाफ भाजपा के विरोध प्रदर्शन के तहत पवार और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी।

पवार ने कहा, “वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। लेकिन पार्टी ने उन्हें (2019) विधानसभा चुनाव में टिकट देने के लायक नहीं समझा। क्या मुझे उन लोगों पर टिप्पणी करनी चाहिए जिन्हें उनकी पार्टियां भी योग्य नहीं समझती।” पवार ने पत्रकारों से कहा, “जिन लोगों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया, उन्हें बारामती के बारे में कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में