शिंदे ने शिवसेना(उबाठा)-मनसे की करीबी को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा

शिंदे ने शिवसेना(उबाठा)-मनसे की करीबी को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा

शिंदे ने शिवसेना(उबाठा)-मनसे की करीबी को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा
Modified Date: June 29, 2025 / 07:50 pm IST
Published Date: June 29, 2025 7:50 pm IST

ठाणे, 29 जून (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर उनकी पार्टी की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के साथ बढ़ती नजदीकी को लेकर परोक्ष हमला किया।

मनसे का नेतृत्व उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे करते हैं।

शिवसेना प्रमुख शिंदे यहां शिवसेना (उबाठा) के पूर्व नासिक प्रमुख विलास शिंदे, 30 सरपंचों और कई पूर्व पार्षदों का पार्टी में स्वागत करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 ⁠

शिंदे ने कहा, ‘‘एक नेता (उद्धव) उस पार्टी (मनसे) से संपर्क कर रहे हैं, जिसे उन्होंने अतीत में बुरी तरह कोसा था। उनकी पार्टी में हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर दलबदल देखने को मिला है।’’

गत करीब दो दशक से अलग-अलग राह पर चल रहे चचेरे भाई उद्धव और राज ठाकरे ने कहा था कि वे मराठी भाषा के मुद्दे पर एकजुट होंगे, क्योंकि उनके दल हिंदी को ‘‘थोपने’’ और कक्षा 1-5 के लिए राज्य सरकार के त्रि-भाषा फार्मूले के खिलाफ पांच जुलाई को संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

शिंदे ने यह भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र के आगामी नगर निगम चुनावों में नासिक में जीत हासिल करेगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अविभाजित शिवसेना ने 2019 में महा विकास आघाडी (एमवीए)के बैनर तले कांग्रेस से हाथ मिलाकर अपने संस्थापक बाल ठाकरे और हिंदुत्व को धोखा दिया। शिंदे ने 2022 में उद्धव के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया था और पार्टी को विभाजित कर दिया और बाद में पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न उन्हें प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि पूर्व पहलवान चंद्रहार पाटिल ने शिवसेना (उबाठा)के टिकट पर सांगली से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे और हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए हैं, तथा 5,000 अन्य लोग घाटी में सैनिकों के लिए रक्तदान करने के लिए कश्मीर का दौरा करेंगे।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में