पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों की पहचान में मदद करने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम देगी शिवसेना

पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों की पहचान में मदद करने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम देगी शिवसेना

पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों की पहचान में मदद करने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम देगी शिवसेना
Modified Date: May 15, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: May 15, 2025 7:58 pm IST

मुंबई, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादियों की पहचान से संबंधित सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल ने कहा कि यह घोषणा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीरें जारी करने के मद्देनजर की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों की पहचान करने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

कनाल ने कहा, “हम आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे ऐसी कोई भी जानकारी लेकर आगे आएं जो इन अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने में मदद कर सके।”

 ⁠

शिंदे के हवाले से कनाल ने कहा, “इनाम की घोषणा करने का हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाए और पीड़ितों व उनके परिवारों को न्याय मिले।”

कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने महाराष्ट्र के छह लोगों समेत 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर लक्षित हमले किए।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में