ठाणे जिले के छह नगर निकायों में 618 सीट के लिए शिवसेना को 3348 आवेदन प्राप्त हुए
ठाणे जिले के छह नगर निकायों में 618 सीट के लिए शिवसेना को 3348 आवेदन प्राप्त हुए
ठाणे (महाराष्ट्र), 19 दिसंबर (भाषा) ठाणे जिले में शिवसेना की टिकट पर नगर निकाय चुनाव लड़ने के लिए 3,300 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। पार्टी के सांसद नरेश म्हस्के ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सांसद ने बताया कि ठाणे जिले के छह नगर निकायों – उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, ठाणे, नवी मुंबई, भिवंडी-निजामपुर और मीरा-भयंदर – के चुनावों के लिए 3,348 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1548 आवेदन महिलाओं के हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इन छह नगर निकायों में 618 सीट हैं, जिनके लिए यह आवेदन प्राप्त हुए हैं।’’
पार्टी नेताओं ने बताया कि आवेदकों के साक्षात्कार शनिवार से शुरू होंगे।
भाषा यासिर शफीक
शफीक

Facebook



