बीएमसी में अनियमितताओं के खिलाफ एक जुलाई को प्रदर्शन करेगी शिवसेना (यूटीबी) : उद्धव |

बीएमसी में अनियमितताओं के खिलाफ एक जुलाई को प्रदर्शन करेगी शिवसेना (यूटीबी) : उद्धव

बीएमसी में अनियमितताओं के खिलाफ एक जुलाई को प्रदर्शन करेगी शिवसेना (यूटीबी) : उद्धव

:   Modified Date:  June 20, 2023 / 07:29 PM IST, Published Date : June 20, 2023/7:29 pm IST

मुंबई, 20 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना (यूटीबी) मुंबई नगर निगम में अनियमितताओं के खिलाफ एक जुलाई को विरोध प्रदर्शन करेगी।

ठाकरे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुंबई में सार्वजनिक धन की ”लूट“ का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि जी20 जैसे कार्यक्रमों और सड़कों को पक्का करने के नाम पर पैसा “बहाया” जा रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे सवाल करने वाला कोई नहीं है।

शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा, “डकैतों को लूट के बारे में बात करना शोभा नहीं देता।”

उन्होंने दावा किया कि शिवसेना (यूटीबी) एसआईटी से डरी हुई है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि शिंदे ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा चिह्नित मुंबई नागरिक निकाय के विभिन्न कार्यों में 12,024 करोड़ रुपये की ‘अनियमितताओं’ की जांच के लिए सोमवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन को मंजूरी दी थी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहने वाले ठाकरे ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं होने की वजह से उनसे (भाजपा-शिवसेना सरकार) सवाल करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दलों में चुनाव लड़ने का साहस नहीं है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)