ठाणे (महाराष्ट्र), सात अक्टूबर (भाषा) शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के कार्यकर्ताओं का शुक्रवार को ठाणे के कोर्पी में स्थित ‘शाखा’ कार्यालय पर हक को लेकर आमना-सामना हो गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत करा लिया।
उन्होंने बताया कि महिलाओं सहित दोनों गुटों के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
कोर्पी थाने की वरिष्ठ निरीक्षक ममता डि’सूजा ने कहा, ‘‘फिलहाल दोनों गुटों के पास शाखा (कार्यालय) की चाभी है।’’
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शिंदे गुट के कार्यकर्ता शाखा में मरम्मत का काम करने पहुंचे थे, लेकिन ठाकरे गुट के लोगों ने समझा कि वे तोड़-फोड़ करने पहुंचे हैं और इसी कारण दोनों में आमना-सामना हो गया।
भाषा अर्पणा माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)