ठाणे में मादक पदार्थों के छह तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये का मेफेड्रोन जब्त

ठाणे में मादक पदार्थों के छह तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये का मेफेड्रोन जब्त

ठाणे में मादक पदार्थों के छह तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये का मेफेड्रोन जब्त
Modified Date: November 28, 2025 / 10:06 pm IST
Published Date: November 28, 2025 10:06 pm IST

ठाणे, 28 नवंबर (भाषा) ठाणे अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य का मेफेड्रोन (एक प्रकार का मादक पदार्थ) जब्त किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सहायक निरीक्षक सुनील तरमाले ने बताया कि नेटवर्क की जांच सात अक्टूबर को कपूरबावड़ी से सचिन सुभाष चव्हाण की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई।

तारमाले ने कहा, ‘उससे पूछताछ के बाद चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद हमने राजस्थान में नेटवर्क के छठे व्यक्ति का पता लगाया, जिसकी पहचान रवि डागुर के रूप में हुई। हमने उसके पास से 34 ग्राम मेफेड्रोन और उसके घर से 922 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया। बरामद किए गए कुल मेफेड्रोन की कीमत एक करोड़ रुपये है।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि मामले के राजस्थान से भी संबंध हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में