ठाणे में एक मकान से खोपड़ी और हड्डियां बरामद, जांच शुरू
ठाणे में एक मकान से खोपड़ी और हड्डियां बरामद, जांच शुरू
ठाणे, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक परित्यक्त मकान से मानव जैसी खोपड़ी और कंकाल के अवशेष बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तीन जनवरी को डोंबिवली के सोनारपाड़ा इलाके के म्हात्रे नगर स्थित एक चॉल (कतारबद्ध मकान) में बने एक घर में एक व्यक्ति ने कंकाल के अवशेष देखे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से मानव जैसी खोपड़ी, हड्डियां, कुछ कपड़े, चप्पल, कंगन, तार से बनी हेयर रिंग, बालों के नमूने और खून से सनी मिट्टी बरामद की।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अस्पताल के एक चिकित्साधिकारी के निर्देश पर अवशेषों को विस्तृत फॉरेंसिक जांच के लिए मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने कहा कि मानपाड़ा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा मनीषा देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook


