‘कॉकपिट में धुआं’: तैयारियों की जांच के लिए पुणे हवाई अड्डे पर मॉक ड्रिल आयोजित

‘कॉकपिट में धुआं’: तैयारियों की जांच के लिए पुणे हवाई अड्डे पर मॉक ड्रिल आयोजित

‘कॉकपिट में धुआं’: तैयारियों की जांच के लिए पुणे हवाई अड्डे पर मॉक ड्रिल आयोजित
Modified Date: July 19, 2025 / 06:46 pm IST
Published Date: July 19, 2025 6:46 pm IST

पुणे, 19 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे हवाई अड्डे पर शनिवार को पूर्ण-स्तरीय आपातकालीन मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें एक डमी विमान के कॉकपिट में ‘धुआं’ होने की स्थिति में क्या करना चाहिए, इस संबंध में अभ्यास किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह मॉक ड्रिल नागर विमानन महानिदेशालय के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य तात्कालिक समय में विमानन आपातकालीन परिदृश्य से निपटने में सभी हितधारकों की तैयारी, प्रतिक्रिया समन्वय और परिचालन दक्षता का मूल्यांकन करना था।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पुणे हवाई अड्डे पर आयोजित मॉक ड्रिल में विभिन्न एजेंसियों के लगभग 330 कर्मचारी शामिल हुए।

 ⁠

इसमें कहा गया कि इस मॉक ड्रिल के दौरान एक डमी विमान के ‘‘कॉकपिट में धुआं’’ होने का पता लगाने और फिर हवाई अड्डे पर आपातकालीन योजना को कैसे सक्रिय किया जाए, इस संबंध में अभ्यास किया गया।

विज्ञप्ति में बताया गया कि अलर्ट के बाद भारतीय वायुसेना, विमान बचाव और अग्निशमन सेवाओं की इकाइयों के साथ-साथ पुणे और आसपास के क्षेत्रों के नगर निकायों की अग्निशमन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।

भाषा प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में