IPS Anjana Krishna Video: महिला अफसर ने फोन पर डिप्टी सीएम को ही पहचानने से कर दिया इंकार, डीएसपी मैडम बोलीं- कौन हैं नहीं पहचानती आपको, जानिए क्या बोले उपमुख्यमंत्री

Solapur IPS Video Anjana Krishna: महिला अफसर ने फोन पर डिप्टी सीएम को ही पहचानने से कर दिया इंकार, डीएसपी मैडम बोलीं- कौन हैं नहीं पहचानती आपको, जानिए क्या बोले उपमुख्यमंत्री

IPS Anjana Krishna Video: महिला अफसर ने फोन पर डिप्टी सीएम को ही पहचानने से कर दिया इंकार, डीएसपी मैडम बोलीं- कौन हैं नहीं पहचानती आपको, जानिए क्या बोले उपमुख्यमंत्री

Solapur IPS Video Anjana Krishna: महिला अफसर ने फोन पर डिप्टी सीएम को ही पहचानने से कर दिया इंकार / Image Source: Viral video

Modified Date: September 5, 2025 / 09:56 am IST
Published Date: September 5, 2025 9:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • आईपीएस अंजना कृष्णा ने डिप्टी सीएम अजित पवार को पहचानने से इंकार कर दिया
  • अजित पवार ने धमकी देते हुए कहा कि "तुम्हारे खिलाफ एक्शन लूं क्या... इतनी हिम्मत है तुम्हारी?"
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

सोलापुर: Solapur IPS Video Anjana Krishna सियासी गलियारे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उक महिला आईपीएस अधिकारी ने प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार को ही पहचानने से इंकार कर दिया। महिला अफसर ने जैसे ही पहचानने से इंकार किया तो डिप्टी सीएम अजित पवार भरी तमक गए और धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे खिलाफ एक्शन लूं क्या… इतनी हिम्मत है तुम्हारी? डिप्टी सीएम बनाम आईपीएस अधिकारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में जोश, क्या भारतीय बाजार में दिखेगा तूफानी आगाज? 

Solapur IPS Video Anjana Krishna दरअसल आईपीएस अंजना कृष्णा सोलापुर जिले में डीएसपी केि तौर पर तैनात हैं। गुरुवार को अंजना कृष्णा शिकायत के आधार पर अवैध मुरुम खानन पर कार्रवाई करने माढा तालुका के कुर्डू गांव पहुंची थी। मौके पर अधिकारियों के पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और बहस होने लगी। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे उप मुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगाया और वह कॉल डीएसपी अंजना कृष्णा को थमा दिया। फोन पर अजित पवार ने खुद को ‘डीसीएम अजित पवार’ बताते हुए कार्रवाई रोकने का आदेश दिया, लेकिन अधिकारी ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और कहा कि वह सीधे उनके फोन पर कॉल करें।

 ⁠

 

अजित पवार ने दी कार्रवाई की धमकी

वहीं, इस पर अजित पवार नाराज हो गए और बोले कि तुम पर कार्रवाई करूंगा, इतनी हिम्मत है तुम्हारी? मेरा चेहरा तो पहचानोगी ना! इसके बाद अजित पवार ने सीधा वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल के दौरान अजित पवार ने अधिकारी को कार्रवाई रोकने और तहसीलदार से बात करने का निर्देश दिया। यह पूरा मामला करीब 3.00 घंटे तक चला और अब दोनों के बीच की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि उत्खनन ग्राम पंचायत की अनुमति से हो रहा था, लेकिन कोई आधिकारिक दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। ऐसे में महिला आईपीएस अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। सोलापुर जिले के एसपी अतुल कुलकर्णी हैं। इस मामले में दोनों तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Read More: State Level Red Ribbon Quiz Competition: राजधानी में हुआ राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, DPS भिलाई ने जीता प्रथम पुरस्कार

कौन हैं अंजना कृष्णा?

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में तैनात आईपीएस अंजना कृष्णा अभी डीएसपी करमाला हैं। अंजना कृष्णा 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह केरल के तिरुवंनतपुरम की रहने वाली हैं। उनके पिता वहां पर एक छोटी सी कपड़े की दुकान चलाते हैं, जब उनकी मां कोर्ट में टाइपिस्ट की नौकरी करती हैं। उन्होंने सेंट मैरीज सेंट्रल स्कूल, पूजाप्पुरा से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और एचएचएमएसपीबी एनएसएस कॉलेज फॉर विमेन, नीरामंकरा से बीएससी गणित में स्नातक किया। यूपीएससी सिविल सेवा 2022 में AIR-355 रैंक हासिल की थी। अंजना अपनी ईमानदारी, दृढ़ संकल्प और कुशाग्र प्रशासनिक कौशल के लिए जानी जाती हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"