मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए आवश्यकता पड़ने पर सदन का विशेष सत्र बुलाया जाएगा: शिंदे
मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए आवश्यकता पड़ने पर सदन का विशेष सत्र बुलाया जाएगा: शिंदे
नागपुर, 19 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए आवश्यकता पड़ने पर राज्य विधानमंडल का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।
शिंदे ने कहा, ‘‘मराठा समुदाय के आरक्षण के लिए गठित न्यायमूर्ति शिंदे की समिति ने राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है। महाराष्ट्र पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट एक महीने में पेश कर दी जाएगी। इसकी समीक्षा करने के बाद यदि आवश्यक हुआ, तो हम मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए विधानमंडल का एक विशेष सत्र आयोजित करेंगे।’’
उन्होंने मराठा समुदाय के आरक्षण के मुद्दे और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों पर सदन में चर्चा के दौरान यह कहा।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार साबित करेगी कि मराठा समुदाय सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा हुआ है।’’
विपक्ष ने शिंदे के जवाब पर निराशा व्यक्त की और इसके विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।
भाषा सिम्मी रंजन
रंजन

Facebook



