Majhi Ladki Bahin Yojana : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार इस दिन खातें में ट्रांसफर करेगी माझी लाडकी बहिण योजना के 3000 रुपए
Majhi Ladki Bahin Yojana : पमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि ‘लाडकी बहन योजना’ की पहली किस्त अगले महीने रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान
Majhi Ladki Bahin Yojana/ Image Credit: IBC24 File
मुंबई : Majhi Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र सरकार ने नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत जल्द ही पात्र महिलाओं के खाते में दो किश्त यानी तीन हजार रुपए जमा किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि आगामी रक्षाबंधन पर महिलाओं के खाते में लाडकी बहिण योजना का पैसा जमा किया जाएगा।
इस दिन महिलाओं के खातें में आएंगे पैसे
Majhi Ladki Bahin Yojana : हाल ही में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि लाडकी बहिण योजना का फॉर्म जरुर भरें। यह योजना 1 जुलाई से शुरू की गई है। यदि पात्र महिलाएं फॉर्म ही नहीं भरेंगी तो उन्हें पैसा कैसे मिलेगा। सरकार आपके खाते में प्रति माह 1500 रुपए भेजेगी। जल्द ही जुलाई और अगस्त दो महीने का पैसा एक साथ भेजा जाएगा। इसलिए जिन महिलाओं ने फॉर्म नहीं भरा है, उन्हें मैं बताना चाहूंगा कि भले ही आपने अगस्त महीने में इस योजना का फॉर्म भरा हो, लेकिन आप पात्र हैं तो आपको जुलाई से भुगतान किया जाएगा। 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। हम रक्षाबंधन के अवसर पर लाभार्थी महिलाओं के खाते में जुलाई-अगस्त के 3 हजार रुपए का भुगतान करने का प्रयास कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात
Majhi Ladki Bahin Yojana : इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि ‘लाडकी बहन योजना’ की पहली किस्त अगले महीने रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से 19 अगस्त तक रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान ‘लाड़की बहन योजना’ की किस्त जारी करने की दिशा में काम कर रहे हैं।‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह मिलेंगे, लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे भरे जा सकते हैं आवेदन
Majhi Ladki Bahin Yojana : मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना के आवेदन पोर्टल/मोबाइल ऐप/सेतु सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। आवेदन नारीशक्ति एप पर भी भरा जा सकता है। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया निर्धारित है। जो महिलाएं किसी वजह से आवेदन नहीं कर पा रहीं है वह आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस वित्तीय सहायता योजना के लिए 31 अगस्त तक फॉर्म जमा किया जा सकता है।

Facebook



