Senior citizen discount: रेलवे टिकट में सीनियर सिटीजन को नहीं मिलेगी छूट, बजट 2024 के बाद वित्त मंत्री बोलीं- भूल जाइए रियायत..
गौरतलब हैं कि मार्च 2020 में, भारतीय रेलवे ने सीनियर सिटीजन को ट्रेन किराए पर दी जाने वाली छूट बंद कर दी थी।
Senior citizens and journalists will not get railway Discount
Senior citizen discount in train ticket: नई दिल्ली: केंद्रीय यूनियन सह रेल बजट में इस बार वरिष्ठजनों और पत्रकारों को रेल यात्रा संबंधी छूट फिर से बहाल किये जाने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन पेश किये गए रेल बजट में इन वर्गों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई। इसकी मांग रेलवे से जुड़ी कल्याण और संघर्ष समितियों ने की थी लेकिन इन पर विचार नहीं किया गया।
Senior citizens and journalists will not get railway Discount
मार्च 2020 से बंद है छूट
गौरतलब हैं कि मार्च 2020 में, भारतीय रेलवे ने सीनियर सिटीजन को ट्रेन किराए पर दी जाने वाली छूट बंद कर दी थी। इस छूट के तहत महिला वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 प्रतिशत की छूट और पुरुष और ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 40 प्रतिशत की छूट मिलती थी। नतीजतन, अब सीनियर सिटीजन को पूरा किराया देना पड़ रहा है।
Union Budget 2024-25 Live Updates
भरा रेलवे का खजाना
Senior citizen discount in train ticket: बता दें कि रेलवे के अनुसार, 60 साल या उससे ज्यादा की आयु के पुरुषों और ट्रांसजेंडरों और 58 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को वरिष्ठ नागरिक माना जाता है। सीनियर सिटीजन रेलवे रियायत मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सभी कैटेगरी जैसे दुरंतो, शताब्दी, जन शताब्दी और राजधानी ट्रेनों पर उपलब्ध थी। रिपोर्ट्स और आरटीआई के मुताबिक, सीनियर सिटीजन को दी जाने वाली रियायत वापस लेने से रेलवे को एक्स्ट्रा राजस्व मिला है।

Facebook



