सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी नेताओं को बदनाम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो: अजित पवार
सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी नेताओं को बदनाम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो: अजित पवार
पुणे, नौ जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल से बचने की अपील की।
पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा कि सोशल मीडिया पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संपर्क का प्रयास किया।
राकांपा नेता ने कहा कि उन्होंने शिंदे से संपर्क की कोशिश की लेकिन बताया गया कि वह दौरे पर हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संपर्क का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो पाई। मैं फिर उनसे संपर्क का प्रयास करुंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता चल गया है कि यह किसका अकाउंट है। परिचय में लिखा है कि व्यक्ति भाजपा कार्यकर्ता है। हमें नहीं पता कि वह वाकई भाजपा कार्यकर्ता है या उसकी पार्टी ने उसे ऐसा लिखने को कहा। वैचारिक लड़ाई वैचारिक तरीके से लड़ी जानी चाहिए।’’
पवार ने कहा कि सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन इसका दुरुपयोग क्यों किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘किसने उसे किसी राजनेता के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखने का अधिकार दिया।’’
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पवार ने कहा कि धमकी देने वाले व्यक्ति के फोन की जांच कर पता लगाया जाना चाहिए कि क्या वह किसी के साथ संपर्क में था।
भाजपा नेता नीलेश राणे के शरद पवार के लिए औरंगजेब वाले बयान के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि कुछ दलों में कुछ लोग हैं जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
भाषा वैभव माधव
माधव

Facebook



