‘स्वाभिमानी मराठा’ आरक्षण के लिए कुनबी वर्ग में शामिल नहीं होना चाहेंगे : नारायण राणे
‘स्वाभिमानी मराठा’ आरक्षण के लिए कुनबी वर्ग में शामिल नहीं होना चाहेंगे : नारायण राणे
मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मराठा समुदाय के सदस्यों को कुनबी जाति के प्रमाणपत्र जारी करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले का सोमवार को विरोध किया और कहा कि ‘‘स्वाभिमानी मराठा’’ आरक्षण के लाभ हासिल करने के लिए कुनबी वर्ग में शामिल नहीं होना चाहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राणे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गौरवशाली मराठा कुनबी जाति वर्ग में शामिल नहीं होंगे और आरक्षण का लाभ नहीं लेंगे। इसका मतलब मौजूदा अन्य पिछड़ा वर्ग पर अतिक्रमण हो सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार से मेरा अनुरोध है कि मराठा समुदाय को दबाया न जाए जिसका युद्ध और लड़ाई का गौरवशाली इतिहास है। यह एक नाजुक मामला है जिस पर राज्य सरकार को गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है।’’
राणे ने कहा कि राज्य की आबादी में करीब चार करोड़ यानी 32 फीसदी मराठा हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘जाति, धर्म और देश किसी भी पद से ऊंचा है।’’
भाषा गोला अमित
अमित

Facebook



