Road Accident : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा टैंकर, देखते ही देखते थम गई 5 लोगों की सांसें, कई लोग घायल
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा टैंकर, Tanker went out of control and fell into a deep ditch, 5 people lost their lives
Gwalior Crime News
ठाणे : Road Accident महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कसारा घाट पहाड़ी क्षेत्र में एक दूध का टैंकर 200 फुट गहरी घाटी में गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि टैंकर चालक ने मोड़ लेते समय वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन घाटी में गिर गया।उन्होंने बताया कि टैंकर मुंबई की ओर जा रहा था।
Road Accident ठाणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दूध टैंकर के घाटी में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई थी।” उन्होंने बताया कि टैंकर नासिक जिले के सिन्नर से मुंबई की ओर जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि बचाव एवं आपदा प्रबंधन दल के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और भारी बारिश के बीच रस्सियों के सहारे घायलों और शवों को घाटी से बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि घायलों को निजी एंबुलेंस से घोटी गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Facebook



