ठाणे: भूमि संबंधी दस्तावेजों में हेराफेरी के आरोप में 27 के खिलाफ मामला दर्ज |

ठाणे: भूमि संबंधी दस्तावेजों में हेराफेरी के आरोप में 27 के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे: भूमि संबंधी दस्तावेजों में हेराफेरी के आरोप में 27 के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 28, 2022/5:21 pm IST

ठाणे, 28 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने जमीन जायदाद का विकास करने वाले 27 पेशवरों के खिलाफ भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) कानून के तहत निर्माण के पंजीकरण के लिए कथित फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मनपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि ‘‘प्रोपर्टी डेवलपर’’ ने कथित तौर पर 27 गांवों से घर खरीदने वाले लोगों और कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) को एक रैकेट के तहत धोखा दिया था।

केडीएमसी के एक अधिकारी की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज दिखा कर केडीएमसी से घरों के निर्माण की अनुमति मांगी और उसी के आधार पर रेरा के तहत पंजीकरण करवाया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी साल 2017 से 2022 के बीच धोखाधड़ी में शामिल थे। घर खरीदारों ने इन आरोपियों द्वारा बनाए गए प्रत्येक मकान के लिए 25 लाख रुपये से 35 लाख रुपये का भुगतान किया।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मंगलवार रात एक मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा फाल्गुनी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers