ठाणे के व्यापारी से जीएसटी में 4.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

ठाणे के व्यापारी से जीएसटी में 4.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

ठाणे के व्यापारी से जीएसटी में 4.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
Modified Date: May 12, 2025 / 10:40 am IST
Published Date: May 12, 2025 10:40 am IST

ठाणे, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 60 वर्षीय एक व्यवसायी से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 4.5 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इस व्यक्ति ने व्यवसायी की कंपनी के माध्यम से लेनदेन किया और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान नहीं किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी सलमान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 336 (जालसाजी) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता की कंपनी को दिसंबर 2024 में खरीदने की पेशकश की और उनकी फर्म के दस्तावेज, उसका जीएसटी नंबर तथा पासवर्ड हासिल कर लिया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बाद में जीएसटी फाइल में शिकायतकर्ता के लॉगिन विवरण और उसके जीएसटी खाते से जुड़े ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर को बदल दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘फर्जी और मनगढ़ंत दस्तावेजों की मदद से सलमान ने पीड़ित की कंपनी के नाम पर 25 करोड़ रुपये का व्यापारिक लेनदेन किया और 4.5 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान नहीं किया।’’

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में