ठाणे: खाने के तेल के सौदे में व्यापारी से 50 लाख रुपये की ठगी

ठाणे: खाने के तेल के सौदे में व्यापारी से 50 लाख रुपये की ठगी

ठाणे: खाने के तेल के सौदे में व्यापारी से 50 लाख रुपये की ठगी
Modified Date: January 2, 2026 / 10:22 am IST
Published Date: January 2, 2026 10:22 am IST

ठाणे, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नामी ब्रांड का खाद्य तेल रियायती दरों पर दिलाने का झांसा देकर दो व्यक्तियों ने एक व्यापारी से कथित तौर पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अंबरनाथ निवासी पीड़ित व्यापारी के अनुसार, यह धोखाधड़ी अगस्त 2020 से मई 2021 के बीच हुई। मामले में आरोपियों की पहचान पुणे निवासी मुकेश पांडे और पल्लवी राउत के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपियों ने व्यापारी से संपर्क कर बाजार भाव से कम कीमत पर तेल आपूर्ति का प्रस्ताव दिया था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपियों ने व्यापारी को तेल के पुनर्विक्रय पर भारी मुनाफे का भी आश्वासन दिया था।’’

पुलिस ने बताया कि उनके झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने कई किस्तों में आरोपियों को कुल 50 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए। पुलिस के मुताबिक, रकम मिलने के बावजूद तेल की खेप कभी नहीं भेजी गई।

अधिकारी ने बताया कि जब व्यापारी ने आपूर्ति के लिए तकादा किया या पैसे वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल करने लगे और बाद में संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

हालांकि, पुलिस ने इस बात का स्पष्टीकरण नहीं दिया कि पीड़ित ने इतने वर्षों बाद शिकायत क्यों दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि पांडे और राउत का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सुमित शोभना

शोभना


लेखक के बारे में