ठाणे: अवैध रेत खनन में इस्तेमाल किए जा रहे 30 लाख रुपये मूल्य के उपकरण नष्ट किए
ठाणे: अवैध रेत खनन में इस्तेमाल किए जा रहे 30 लाख रुपये मूल्य के उपकरण नष्ट किए
ठाणे, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अधिकारियों ने अवैध रेत खनन में इस्तेमाल किए जा रहे 30 लाख रुपये मूल्य के उपकरण नष्ट कर दिए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
तहसीलदार सचिन शेजाल ने बताया कि डोंबिवली में कल्याण रेतीबंदर और कुंभारखाणपाडा के बीच गश्त के दौरान बृहस्पतिवार को एक टीम को तट से रेत निकालती दो नौकाएं और चार सक्शन पंप मिले।
सूचना मिलने के बाद दल इलाके में पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि उन्हें देखकर नौका पर सवार और सक्शन पंप का इस्तेमाल कर रहे कर्मचारी उपकरण छोड़कर भाग गए।
शेजाल ने कहा, ‘‘चूंकि दो नौका और चार सक्शन पंप काफी वजनी थे इसलिए उन्हें तलहटी से निकालना संभव नहीं था। नौकाओं के इंजन में रेत और चीनी भर दी गई जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गए। फिर उन्हें आग लगा दी गई।’’
उन्होंने बताया कि टीम ने अन्य उपकरण को भी नष्ट कर दिया।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook



