ठाणे में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

ठाणे में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

ठाणे में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
Modified Date: August 17, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: August 17, 2025 3:16 pm IST

ठाणे, 17 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिलने के कुछ घंटे बाद एक मरीज की मौत हो गई जिसके उपरांत गुस्साए परिजनों ने इस चिकित्सा संस्थान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उल्हासनगर कस्बे के एक अस्पताल में शनिवार रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले इलाज के लिए 53 वर्षीय मरीज को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि, घर लौटने के कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ी और उसके बाद मौत हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मरीज की मौत से गुस्साए उसके परिजन वापस अस्पताल पहुंचे और परिसर में तोड़फोड़ की, फर्नीचर और उपकरणों को नुकसान पहुंचाया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया।

वरिष्ठ निरीक्षक शंकर आवताडे ने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, हालांकि जांच जारी है।

भाषा शफीक खारी

खारी


लेखक के बारे में