ठाणे में नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज |

ठाणे में नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  May 13, 2024 / 09:08 PM IST, Published Date : May 13, 2024/9:08 pm IST

ठाणे, 13 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता (15) की मां की शिकायत के आधार पर भिवंडी पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

आरोपी व्यक्ति और उसके पिता पीड़िता के रिश्तेदार हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पिछले साल फरवरी और नवंबर के बीच कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसे गर्भवती कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पीड़िता को गर्भपात कराने के लिए गोलियां भी दीं। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)