ठाणे लोक अदालत ने लंबित 11,827 ई-चालान मामलों का निपटारा किया; 1.32 करोड़ रु जुर्माना वसूला

ठाणे लोक अदालत ने लंबित 11,827 ई-चालान मामलों का निपटारा किया; 1.32 करोड़ रु जुर्माना वसूला

ठाणे लोक अदालत ने लंबित 11,827 ई-चालान मामलों का निपटारा किया; 1.32 करोड़ रु जुर्माना वसूला
Modified Date: December 15, 2025 / 01:50 pm IST
Published Date: December 15, 2025 1:50 pm IST

ठाणे, 15 दिसंबर (भाषा) ठाणे की लोक अदालत ने लंबित 11,827 ई-चालान मामलों का निपटारा कर दिया और अदालत में 1.32 करोड़ रुपये का जुर्माना जमा कराया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसात ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को ई-चालान जारी किए जाते हैं, जो सीधे उनके मोबाइल फोन पर भेजे जाते हैं और इन चालान का भुगतान न करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं।

ठाणे शहर परिवहन विभाग की अपील के बाद वाहन मालिकों को बकाया जुर्माने का भुगतान करने का अवसर दिया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आयोजित लोक अदालत में 11,827 मामलों का निपटारा किया गया और 1.32 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।

शिरसात ने कहा, ‘‘लोक अदालत न केवल एक दंडात्मक उपाय है, बल्कि नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने, दुर्घटनाओं को कम करने और जुर्माने के बोझ से बचने के लिए प्रोत्साहित करने की एक जागरूकता पहल भी है।’’

भाषा

यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में