ठाणेः देहव्यापार गिरोह चलाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणेः देहव्यापार गिरोह चलाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे, 26 जुलाई (भाषा) ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में कथित तौर पर देहव्यापार गिरोह चलाने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि मुंबई के दहिसर निवासी दिनेश परमार (56) को मीरा रोड स्थित एक होटल में 24 जुलाई को मानव तस्कर रोधी प्रकोष्ठ द्वारा मारे गए एक छापे के बाद पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर छापे की कार्रवाई की गई थी।
बल्लाल ने बताया कि छापे के दौरान महिलाओं को मुक्त कराया गया और उन्हें आश्रय गृह भेजा गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि परमार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143 (3) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत तस्करी और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
पवनेश
पवनेश

Facebook



